IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

30 सितंबर 2021 को 3 साल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को जल्द किया जाए नियमित -नील राठौर

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश के हजारों कर्मचारी जो अनुबंध समय को 3साल से 2 साल होने का इंतजार करते करते 30 सितंबर 2021 को अपने 3 साल पूरे कर चुके है ! इन में बहुत से कर्मचारी ऐसे है जिनकी नियुक्ति अप्रैल 2018 में हुई है उनके तो 3 साल 6 महीनें पूरे हो चुके है ! ऐसे में इन कर्मचारियों के नियमित होने में देरी करना सार्थक नहीं है !

हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सह सचिव नील राठौर का कहना है आचार संहिता लगने के कारण जल्द से जल्द विभिन्न विभागों को चुनाव आयोग से अनुमति लेकर नियमित आदेश जारी करने चाहिए।

क्योंकि सरकार 31 मार्च 2021 और 30 सितंबर 2021 को 3 साल पूरे करने वाले अनुंबन्ध कर्मचारियों की नियमित होने के लिए अधिसूचना पहले ही मार्च 2021 में एक साथ जारी कर चुकी है !
नील राठौर का यह भी कहना है कि आगे होने वाली जे सी सी बैठक में अनुबंध समय को 3 वर्ष से 2 वर्ष किया जाना चाहिए! क्योंकि ये मांग चाहे जमीनी स्तर पर हो या सोशल मीडिया में,नंबर एक पर है !

अतः हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों व सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री मंत्री जय राम ठाकुर से गुहार लगाई है कि इस बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर सभी अनुबंध कर्मचारियों का अनुबंध समय 3 साल से 2 साल कर लाभान्वित करने की अनुकंपा करें !

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVN ने 2020-21 में अर्जित किया अब तक का सर्वाधिक 2168.67 करोड़ रुपए का लाभ, 2040 तक 25 हजार मेगावाट का लक्ष्य-CMD

Fri Oct 1 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला SJVN ने वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में अब तक का सर्वाधिक 2168.67 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। कोविड जैसी वैश्विक संकट के बावजूद एसजेवीएन का इस वर्ष शुद्ध लाभ बीते वर्ष के मुकाबले 133.04 करोड़ अधिक है। यह जानकारी शिमला में एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल […]

You May Like

Breaking News