एप्पल न्यूज़, शिमला
कच्ची घाटी में बहुमंजिला इमारत के ढहने से पहले घोड़ा चौकी के रहने वाले किशोर ने बिल्डिंग गिरने की आहट महसूस की थी और अपनी सूझ बूझ से कई जिंदगियां बचाई।
किशोर कुमार ने प्रशासन पर आरोप लगाएं है कि 1077 पर आपदा प्रबंधन की तरफ से कोई फोन नहीं उठाता, DC, SP और पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
जब बार-बार फोन करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई… तो सभी लोगों को बताया फिर वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजी।.. तब जाकर प्रशासन हरकत में आया… और ऐसे बड़ी घटना होने से टली।
सुने किशोर की जुबानी.. लिंक क्लिक करें और यूट्यूब पर देखें क्या कहते हैं घटना से पहले की स्थिति पर किशोर…