एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
एंकर —हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने भाजपा
सरकार पर लगाया आरोप। महगाई और नशे ने देश प्रदेश को पहुचाया है बिकावली
के कगार पर। सरकार ने महिलाओ को धुंआ रहित रसोई का झांसा दे कर गैस
सिलेंडर और चूल्हे देने की बात कही । लेकिन आज गैस के दाम बढ़ने से
ग्रामीण महिलाओं को फिर से मुड़ना पड़ा पुराने ढर्रे पर। इसी तरह
बेरोजगारी को दूर करने का दम भरने वाली सरकार ने प्रदेश में नशकरोबार को
छोड़ दिया है बेलगाम । सरकार चाहती है कि युवा नशे में डूब कर नौकरी के
लिए हल्ला न करे.
वी -ओ —हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं किन्नौर कांग्रेस
प्रभारी केहर सिंह खाची ने रामपुर में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए
बताया कि भाजपा लोगों को सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। बेरोजगार युवा आवाज ना
उठाएं और कई युवा बेरोजगारी से तंग आकर नशे की ओर अग्रसर है। आज हिमाचल
पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से हिमाचल
प्रदेश में नशा पहुंच रहा है। इससे हिमाचल का बेरोजगार बर्बाद हो रहा
है। सरकार इस दिशा में इसलिए कदम नहीं उठा रही है क्योंकि अगर नशे को
रोकती है तो बेरोजगार युवा सरकार से रोजगार मांगेंगे। उन्होंने बताया
कि भाजपा ने दूरदराज ग्रामीण महिलाओं को लकड़ी जला कर खाना पकाने वाली
रसोई से बचाने की बात करते हुए रसोई गैस व गैस चूल्हे देने की बात कही।
लेकिन महंगाई की मार इतनी अधिक हुई है कि अब फिर से महिलाओं को पुराने
ढर्रे पर आकर लकड़ी का चूल्हा जलाना मजबूरी बन गया है। उन्होंने बताया कि
भाजपा की जनविरोधी नीतियों कारण ही आज प्रदेश का युवा महिला बुजुर्ग सब
भाजपा से किनारा करना चाहते हैं। इस उपचुनाव जिसे सेमीफइनल कहा जा
सकता है में भाजपा का असली चेहरा सामने आएगा। प्रदेश के लोग भाजपा से अब
ऊब चुके है।