IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

डाक विभाग द्वारा “अटल टनल रोहतांग पर विशेष आवरण का विमोचन”

लएप्पल न्यूज़, शिमला

भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रथम वर्चुअल जोनल डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान अटल टनल, रोहतांग के उपर विशेष आवरण का विमोचन किया गया| इस विशेष आवरण का विमोचन भारतीय डाक विभाग के डायरेक्टर जनरल विनीत पांडे द्वारा डाक निदेशालय, दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफार्म पर किया गया।

\"\"


उपरोक्त प्रदर्शनी का संचालन डाक परिमंडल कार्यलय शिमला द्वारा किया गया और उपरोक्त आवरण का विमोचन समापन समारोह के दौरान किया गया| शिमला में समापन समरोह के दौरान चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश श्रीमती मीरा रंजन छेरिंग, निदेशक डाक हि.प्र दिनेश मिस्त्री, विख्यात फिलेटलिस्ट डॉ मेजर रीतू कालरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|
डाक विभाग महत्वपूर्ण आयोजनों, व्यक्तियों, संस्थानों, एतिहासिक इमारतों इत्यादि पर विशेष आवरण जारी करता है| विशेष आवरण आयोजनों को अविस्मरणीय बना देते हैं तथा विशेष आवरण विश्व भर में डाक टिकट संग्रहकर्ताओं( फिलेटलिस्टों) द्वारा भी अपने संग्रह में संजोए जाते हैं।

अटल टनल, रोहतांग सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अटल टनल से भारत की सीमा अवसंरचना को सुदृढ़ता मिलेगी तथा यह टनल अब जिला लाहौल और स्पिति को पूरे वर्ष शेष भारत से जोड़े रखेगी। अटल टनल, रोहतांग के इस प्रकार के महत्व को देखते हुए डाक विभाग ने आज इस टनल पर विशेष आवरण का विमोचन किया।
उपरोक्त विशेष आवरण के विमोचन से डाक विभाग अटल टनल, रोहतांग की जग-प्रसिद्धि की अपेक्षा रखता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना महामारी व् त्योहारी सीजन पर भाजपा सरकार आम जनमानस को दे रही महंगाई का तोहफा -छाजटा

Mon Nov 9 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी महंगाई की मार झेल रही जनता को त्यौहारी सीजन में राज्य सरकार ने जनता को महंगाई का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली […]

You May Like