एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल में मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर अर्की व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सवेरे ठंड के चलते मतदान धीमी गति से चल रहा है।
इन चार उपचुनावों में 15.3 लाख वोटर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें मंडी में 13 लाख वोटर है।
फतेहपुर के 87 हज़ार, अर्की में 92600 व जुब्बल में 71 हज़ार वोटर हैं। बता दे कि इस सियाशी रण में 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मंडी में 6, अर्की में 3, जुब्बल कोटखाई 4 जबकि फतेहपुर में 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
वही पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।