हिमाचल में चार उपचुनावों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू, 15.3 लाख वोटर करेंगे 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल में मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर अर्की व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सवेरे ठंड के चलते मतदान धीमी गति से चल रहा है।

इन चार उपचुनावों में 15.3 लाख वोटर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें मंडी में 13 लाख वोटर है।

फतेहपुर के 87 हज़ार, अर्की में 92600 व जुब्बल में 71 हज़ार वोटर हैं। बता दे कि इस सियाशी रण में 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मंडी में 6, अर्की में 3, जुब्बल कोटखाई 4 जबकि फतेहपुर में 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

वही पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र लाहौल स्पीति के टाशीगंग में 100 % मतदान, सभी ने पारम्परिक परिधान में किया मतदान

Sat Oct 30 , 2021
एप्पल न्यूज़, लाहौल स्पीति विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ। टाशीगंग में तापमान माइनस 16 होने के बाबजूद मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। यहां पर कुल 47 मतदाता थे । यहां पर 29 पुरुष, 18 महिला मतदाता थे। इनमें से सभी मतदाताओं ने मतदान […]

You May Like

Breaking News