एनसीसी कैम्प में आनी कॉलेज के 42 कैडेट्स ने लिया भाग

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

8 एचपी एनसीसी बटालियन कैम्प का आयोजन 8 नवंबर से 12 नवम्बर तक रामपुर महाविद्यालय में किया गया.जिसमें आनी कॉलेज  के 42 कैडेट्स ने भाग लिया । इस कैम्प के बाद सभी कैडेट बी सर्टिफिकेट परीक्षा देकर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

महाविद्यालय आनी के एमसीसी अधिकारी प्रो..अशोक भारद्वाज ने बताया कि B सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सभी कैडेट को आर्मी की भर्ती में 10 नम्बर मिलेंगे, और  अर्ध सैनिक बलों में 2 से लेकर 8 नम्बर मिलते है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरएल नेगी,सह प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल, प्रो. कपूर नेगी, प्रो. निर्मल सहित सभी स्टाफ ने कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

पीआर जोशी बने NPS कर्मचारी महासंघ खण्ड सराहन बुशहर के अध्यक्ष

Sun Nov 14 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर न्यू० पैंशन सकीम ईम्पलॉईज़ एसोसिएशन जिला शिमला के अंतर्गत खण्ड सराहन की बैठक कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर एन० पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्ष में विश्राम गृह ज्योरी में संपन्न हुई। बैठक में सुरेन्द्र कायत भू-अर्जन कार्यालय बतौर पर्यवेक्षक तथा खण्ड […]

You May Like

Breaking News