एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
8 एचपी एनसीसी बटालियन कैम्प का आयोजन 8 नवंबर से 12 नवम्बर तक रामपुर महाविद्यालय में किया गया.जिसमें आनी कॉलेज के 42 कैडेट्स ने भाग लिया । इस कैम्प के बाद सभी कैडेट बी सर्टिफिकेट परीक्षा देकर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

महाविद्यालय आनी के एमसीसी अधिकारी प्रो..अशोक भारद्वाज ने बताया कि B सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सभी कैडेट को आर्मी की भर्ती में 10 नम्बर मिलेंगे, और अर्ध सैनिक बलों में 2 से लेकर 8 नम्बर मिलते है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरएल नेगी,सह प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल, प्रो. कपूर नेगी, प्रो. निर्मल सहित सभी स्टाफ ने कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।