IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

डॉ मारकंडा ने कहा- केलांग स्नो फेस्टिवल में क्राफ्ट, लोकनृत्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीईंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

एप्पल न्यूज़, केलांग

 इस बार स्नो फेस्टिवल में  क्राफ्ट, लोकनृत्य प्रतियोगिता  सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जायेगा। ये जनकारी तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने आज जिले के अधिकारियों के साथ स्नो फेस्टिवल बैठक की तैयारियों की समीक्षा बैठक को अध्यक्षता करते हुए दी।

डॉ मारकंडा ने सभी लाहौल वासियों को गाहर घाटी में मनाए जा रहे हालड़ा पर्व व कल पट्टन घाटी के उदन से आरम्भ होने जा रहे स्नो-फेस्टिवल की बधाई दी है। डॉ मारकंडा ने कहा कि स्नो- फेस्टिवल में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए घाटी की समृद्ध संस्कृति व त्योहारों को मनाया जाएगा।

  डॉ मारकंडा ने कहा कि पिछले वर्ष स्नो- फेस्टिवल  लगातार 75 दिनों तक चला, इस बार स्नो-फेस्टिवल को अलग ढंग से मनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि स्नो-फेस्टिवल के तहत लोकनृत्य प्रतियोगिता व क्राफ्ट मेले की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।स्नो फेस्टिवल का आगाज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर त्रिलोकनाथ मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना व मेलिंग महादेव की विषेश पूजा अर्चना के साथ किया जायेगा।

 उन्होंने बताया कि स्नो-फेस्टिवल मनाने का मुख्य उद्देश्य अटल-टनल के खुल जाने से लाहौल के त्योहारों व समृद्ध संस्कृति को पर्यटन से जोड़ना है ताकि पर्यटक यहां की समृद्ध संस्कृति व यहां के व्यंजनों का लुत्फ उठा सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले। डॉ मारकंडा ने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि पर्यटन के विकास से  लोगो की आर्थिकी सुदृढ हो ।

इस बैठक में  उपमंडलाधिकारी केलांग एवं कार्यवाहक उपायुक्त प्रिया नागटा, सहायक उपायुक्त डॉ रोहित शर्मा, पीओआईटीडीपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी हेमन्त ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एस नेगी,  क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा, तहसीलदार नरेंदर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, BJP अध्यक्ष सुरेश कश्यप और टण्डन भी चपेट में

Fri Jan 14 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के तीन बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टण्डन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुर3श कश्यप और बाद में शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं । शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात […]

You May Like

Breaking News