एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला के उपनगर ख़लीनी चौक पर एक चोर जी हिम्मत तो देखिए लोहे की रोड से PNB का ATM तोड़कर कैश उड़ाने पहुंच गया।
चोर ने रोड से मशीन को तोड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। तभी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस नायाब चोर को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
अब जांच जारी है कि इस चोर के साथ कोई और भी है या कहीं और जगह भी इसने चोरी का प्रयास किया है।
फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर case FIR No. 10/22 u/s 380, 511 IPC & 03 PDP Act के तहत न्यू शिमला थाने में जांच शुरू कर दी है।
