एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर
20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव आयोजित होने है ऐसे में हिमाचल पुलिस भी चुनाव के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को तैयार है। वहीं बिलासपुर सीमा पर जहाँ स्वारघाट व नैनादेवी पुलिस स्टेशन शामिल है। साथ ही पंजाब की तरफ से नंगल, किरतपुर साहिब व आनंदपुर साहिब पुलिस थाना हिमाचल से जुड़ा हुआ है।
ऐसे में पंजाब चुनाव को लेकर बिलासपुर की सीमाओं पर भी प्रदेश पुलिस पूरी तरह सजग है और यहाँ 9 नाकों की व्यवस्था की गई है जहां शराब माफियाओं से लेकर अवैध पैसे के लेनदेन पर कड़ी नजर रहेगी, इसके साथ पंजाब-हिमाचल के उदघोषित अपराधियों की हर हरकत पर भी हिमाचल पुलिस पैनी नजर रखेगी।

इस बात की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस संजय कुंडू ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इन सभी 9 नाकों पर रोजाना डीएसपी व एएसपी लेवल के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है ताकि नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी 24 घंटे सजग रहे।
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि नैनादेवी स्थित बस्सी बटालियन के जवानों को पंजाब सीमा से जुड़े 38 किलोमीटर के एरिये में गहराई से सर्च करने का आदेश जारी किए गए है ताकि आपराधिक किस्म के असमाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की कोई गतिविधि ना हो सके।
साथ ही उत्तराखंड से लगती सिरमौर की तीन सीमाओं व उत्तर प्रदेश से लगती एक सीमा पर भी लगाए गए विभिन्न नाकों पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
वहीं मंडी जिला के सलापड में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत मामले में अभी तक 19 अपराधियों की गिरफ्तारी की बात डीजीपी संजय कुंडू ने कही है. उन्होंने बताया कि इन 19 अपराधियों में 11 न्यायिक हिरासत में है जबकि 8 पुलिस कस्टडी में है।
वहीं इस मामले में एसआईयटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धर पकड़ की उसके लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी की टीम को बधाई देते हुए अब यह मामला रैपिंग अप स्टेज पर होने की बात कहते हुए जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दिए जाने की बात कही है।
बाइट- संजय कुंडू, डीजीपी, हिमाचल प्रदेश.