एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल घुमारवीं
बेटे ने शहादत का जाम पिया है इसलिए अंतिम यात्रा बरात के रूप में निकलेगी। बैंड बाजे के साथ बेटे को अंतिम सलामी दी जाएगी। ऐसी इच्छा शहीद अंकेश के पिता पांचा राम ने जाहिर की है।
अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंकेश के पिता ने कहा कि उनका पूरा परिवार भाई बेटे जीजा साले सभी देश की सेवा फौज में कर रहे हैं और उनके पांच भाई इसके अलावा तीन भतीजे भी फौज में सेवाएं देते रहे और उन्हें गर्व है कि उनका बेटा अंकेश भारद्वाज देश की सेवा में शहादत को पाया है।

उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनका ब बेटे की जो अंतिम यात्रा है वह पूरी बारात के रूप में निकले और उन्होंने इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र गर्ग इसके अलावा आर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मांग की है कि आर्मी या पुलिस या होम गार्ड बैंड बाजे की पूरी व्यवस्था की जाए और देशभक्ति के गीत उसमें गूंजे जब उनके बेटे का अंतिम यात्रा उनके गांव से गुजरे
उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े गर्व की बात है कि उनका बेटे देश के लिए शहीद हुए हैं इसके अलावा आज सुबह से ही उनके घर पर रिश्तेदारों प्रशासनिक अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा
लेकिन आज 4 दिन हो चुके हैं लेकिन शहीद अंकेश का पार्थिव दे उनके पैतृक गांव नहीं पहुंच सका क्योंकि जहां से पार्थिव देह लाया जाना है वहां पर मौसम ठीक ना होने के कारण उसे अभी तक पठानकोट में पहुंचाया नहीं जा सका है
उम्मीद की जा रही है कि कल शाम तक शहीद का पार्थिव देह उनके गांव तक पहुंचेगा और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।