IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कुमारसैन में 1 किलो 406 ग्राम चरस के साथ कंडुगाड का व्यक्ति गिरफ्तार, प्लास्टिक के लिफाफे में गेंद बनाकर रखी थी चरस

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

जिला शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी नशे का काला कारोबार थम नहीं रहा है

ताजा मामले में जिला शिमला के कुमारसैन में पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 406 ग्राम चरस पकड़ी है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी शुक्रवार शाम जब चील मोड़ के पास ट्रैफिक चेकिंग/नाकाबंदी पर थे। तभी एक व्यक्ति सड़क मार्ग से एनएच-05 की ओर आ रहा था, जिसने सफेद और लाल रंग का कैरी बैग उठाया था।

वह ब्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर डर गए। पुलिस ने बैग में अवैध सामान होने का शक होने पर स्थानीय पंचायत प्रधान मीरा कश्यप को फोन करके मौके पर आने को कहा।

कुछ देर बाद स्थानीय प्रधान ग्राम पंचायत जार मीरा कश्यप मौके पर आई तभी पुलिस ने कॉन्स्टेबल दलीप को गवाह के रूप में शामिल कर उस व्यक्ति का नाम व पता पूछा।

ब्यक्ति ने अपना नाम मंसाराम ग्राम करमेहड़, पीओ कंडुगाड़ तह आनी, जिला कुल्लू बताया। पुलिस ने इसके बाद कैरी बैग की जांच की।

बैग के अंदर एक पारदर्शी प्लास्टिक के लिफाफे के अंदर काले रंग की गेंद के आकार का पदार्थ मिला, जो चरस थी। 1 किलो 406 ग्राम था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है

Share from A4appleNews:

Next Post

बिलासपुर के बंदला में पालतू कुत्ते ने नोची 9 साल की बेटी, मामा ने मुश्किल से छुड़ाई लहूलुहान भांजी- PGI रैफर

Sat Feb 12 , 2022
एप्पल न्यूज़, बिलासपुर रंजू जम्वाल बिलासपुर की बंदला पंचायत में शनिवार सुबह एक पालतू कुत्ते ने नौ साल की छोटी बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा है कि उसके मुंह का बायां हिस्सा पूरी […]

You May Like

Breaking News