एप्पल न्यूज़, बिलासपुर रंजू जम्वाल
बिलासपुर की बंदला पंचायत में शनिवार सुबह एक पालतू कुत्ते ने नौ साल की छोटी बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा है कि उसके मुंह का बायां हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है।
उसके परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। पुलिस ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल बच्ची के मामा विक्रम चंद ने बताया कि वह बंदला के रहने वाले हैं और आज सुबह वह गौशाला के पास थे। तभी वहां घास काट रही एक महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाई। जिसे सुनकर वह वहां पहुंचे और देखा कि कुत्ते उनकी भांजी को काट दिया है।
उन्होंने बच्ची को कुत्ते से छुड़वाने की बहुत कोशिश की और अपने अन्य रिश्तेदारों को भी वहां बुलाया। काफी मुश्किल के बाद बच्ची को कुत्ते के मुंह से छुड़ाने में कामयाब हुए।
इस दौरान उन्हें भी हाथ में चोटें आई हैं और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इसके बाद वह घायल बच्ची को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया।
इस बारे में अस्पताल में तैनात डॉ. शुभम ने बताया कि यह डॉग बाइट का केस है। चेहरे का बायां हिस्सा काफी खराब हो चुका था। मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है।