IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बिलासपुर पुलिस ने बरमाणा में पिकअप की तलाशी लेकर 3 किलो 202 ग्राम चरस पकड़ी

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार एक अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। आज बरमाणा पुलिस द्वारा एक पिक अप No. PB-11BR-5129 की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इसमें विक्की पुत्र सतपाल निवासी मकान न0 50 सनोर रोड़, रंगेशाह कलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 38 वर्ष व राहुल कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी मकान न0 15, राज कलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पिछले दस दिनों में नशा अधिनियम के अधीन दस अभियोग दर्ज किए गए हैं। जिनमें 6 किलो 327 ग्राम चरस, 32.179 ग्राम चिट्टा तथा 3840 नशीली गोलियां लोमाटिल कब्जे में लिया।

इस कारोबार से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक मामले में फाइनैंशल छानबीन शुरू की गई है, जिसमें आरोपी के खाते में 44 लाख रूपये सीज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।

पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने मामले की पुष्टि की है और लोगों से आग्रह है कि इस कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- बिलासपुर के नाम एक और आयाम- ई-श्रम पोर्टल से जोड़े 1,16,124 पात्र लोग, हिमाचल में प्रथम -पंकज राॅय

Sat Feb 12 , 2022
एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर उपायुक्त एवं जिला स्तरीय कार्यन्वयन कमेटी के अध्यक्ष पंकज राॅय ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को करीब 20 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों, दुकानदारों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिस्त्री, दर्जी व अन्य वर्गों के लोगों को ई-श्रम पोर्टल […]

You May Like

Breaking News