IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

अनुशासनहीनता पर DGP, SP और ACS पर गिरी गाज, तीनों को हटाया, ACS से छीने सभी विभाग

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल सरकार ने आज विमल नेगी मौत मामले में अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

प्रशासनिक reshuffle (फेरबदल) को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा अनुशासनहीनता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

यह फेरबदल न केवल अनुशासन बहाली की ओर संकेत करता है, बल्कि सुक्खू सरकार के प्रशासनिक रुख को भी स्पष्ट करता है — कि लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

  1. एसीएस ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लिए गए
    • यह कदम संभवतः अनुशासनहीनता या सरकारी कार्यप्रणाली में असहमति के चलते उठाया गया है।
  2. डीजीपी और एसपी शिमला को हटाया गया
    • यह दर्शाता है कि कानून-व्यवस्था या अनुशासन को लेकर सरकार गंभीर है।
  3. आईपीएस अशोक तिवारी बने नए डीजीपी
    • उन्हें प्रदेश की पुलिस व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। तिवारी की छवि एक सख्त और दक्ष अधिकारी की रही है।
  4. आईपीएस गौरव सिंह बने शिमला के नए एसपी
    • शिमला जैसे संवेदनशील जिले में उनका तैनात होना, सरकार के विश्वास को दर्शाता है।
  5. एससीएस केके पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी
    • केके पंत का कद बढ़ाया गया है और उन्हें एसीएस (गृह, राजस्व आदि) जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। यह सरकार की उन पर मजबूत भरोसे को दर्शाता है।
Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल कांग्रेस वीर सैनिकों के सम्मान में 30 मई को शिमला में करेगी ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन

Wed May 28 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई, 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत वीर सैनिकों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम पीटरहॉफ होटल में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News