IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कांग्रेस ने डॉ. राजेश शर्मा और देवेंद्र बुशाहरी को दी अहम जिम्मेदारी, संगठन सृजन अभियान में समन्वयक नियुक्त

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए Sangathan Srijan Abhiyan के तहत दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों का ऐलान किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार (MLA) द्वारा आज जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डॉ. राजेश शर्मा और देवेंद्र बुशाहरी को तत्काल प्रभाव से महत्वपूर्ण जिलों का समन्वय दायित्व सौंपा गया है।

इन जिलों की जिम्मेदारी मिली

डॉ. राजेश शर्मा को —
कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देवेंद्र बुशाहरी को —
शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।

दोनों नियुक्त पदाधिकारियों को
✔ अपने-अपने जिलों में PCC Observers के साथ करीबी समन्वय और संवाद बनाए रखना होगा
✔ 8 दिसंबर 2025 तक PCC President को विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी होगी

HPCC की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि संगठन सृजन अभियान को प्रभावी बनाने, ज़मीनी स्तर पर संगठन के ढांचे को मजबूत करने और राजनीतिक गतिविधियों को अधिक संगठित रूप देने के उद्देश्य से यह नियुक्तियाँ की गई हैं।

नोट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पार्टी दोनों पदाधिकारियों की समर्पित और सक्रिय भूमिका की सराहना करती है और उनसे संगठनात्मक मजबूती में अहम योगदान की अपेक्षा रखती है।

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि हाल के समय में प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। इन नियुक्तियों को उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के माध्यम से की जाएगी 1602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की भर्ती, जानें कौन होंगे पात्र

Thu Dec 4 , 2025
एप्पल न्यूज, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जल्द ही 1602 बिजली उपभोक्ता मित्र नियुक्त किए जाएंगे। बोर्ड प्रबंधन ने इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन को भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसकी जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹10,000 मानदेय दिया जाएगा […]

You May Like

Breaking News