एप्पल न्यूज़, शिमला
पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम सौ रुपये के पार हो गए हैं। शहर में पेट्रोल के दाम 100.49 रुपये और डीजल के दाम 84.70 रुपये प्रति लीटर हो गए।
चुनावों के समय तेल के दामो में आई गिरावट अब आसमान पर हैं। ऐसे में महंगाई की मार से आम लोग परेशानी में है।
राजधानी के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरवाने आए लोगों का कहना है कि पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए हैं।
ऐसे में महंगाई की दोहरी मार गरीब जनता पर पड़ रही है पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ गए हैं जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
चुनाव के समय तो सरकार लोगों को लुभाने के लिए दाम कम कर देती है लेकिन अब फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं सरकार को जनता को राहत देने के लिए प्रयास करने चाहिए।