IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

हिमाचल सेब उत्पादक संघ ने सेब उत्पादकों की समस्याओं को लेकर SDM के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

ज्ञापन…

हिमाचल सेब उत्पादक संघ के इस ज्ञापन के माध्यम से सेब उत्पादकों की समस्याओं के बारे में सरकार को अवगत करना चाहते हैं। आपको विदित है कि प्रदेश की लगभग 20 प्रतिशत कृषि जनसंख्या उत्पादन करती है व प्रदेश की आर्थिकी में 5000 करोड़ से अधिक का योगदान करती है।

आज यह अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है। जहां एक ओर लागत का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं सरकार ने भी सब्सीडी खत्म कर बागवानों की
समस्या को और बढ़ा दिया है।

हमारा मानना है कि बिना सरकार के सहयोग और अनुदान के इस आर्थिकी को बचाना सम्भव नहीं होगा। अतः हम मांग करते हैं कि :-

  1. हिमाचल प्रदेश में भी कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) पूर्ण रूप से लागू की
    जाए तथा सेब के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) के तहत । A, B व C ग्रेड के सेब के लिए
    क्रमशः 60 रुपये, 44 रुपये व 24 रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य पर खरीद की जाये।
  2. प्रदेश की विपणन मण्डियों में ए पी एम सी कानून को सख्ती से लागू किया जाए। मंडियों में
    खुली बोली लगाई जाए व किसान से गैर कानूनी रूप से की जा रही मनमानी वसूली जिसमें मनमाने लेबर चार्ज, छूट, बैंक डी डी व अन्य चार्जिज को तुरन्त समाप्त किया जाए व किसानों से प्रदेश में विभिन्न बैरियरों पर ली जा रही मार्किट फीस की वसूली पर तुरन्त रोक लगाई जाए।
    जिन किसानों से इस प्रकार की गैर कानूनी वसूली की गई है उन्हें इसे वापिस किया जाए।
  3. किसानों के आढतियों व खरीददारो के पास बकाया पैसों का भुगतान तुरन्त करवाया जाए तथा
    मंडियों में ए पी एम सी कानून के प्रावधानों के तहत किसानो को जिस दिन उनका उत्पाद बिके
    उसी दिन उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिन खरीददार व आढतियों ने बकाया भुगतान नहीं किया है उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
  4. अदानी व अन्य कंपनियों के स्टोर में इसके निर्माण के समय शर्तों के अनुसार बागवानो को 25 प्रतिशत सेब रखने के प्रावधान को तुरंत सख्ती से लागू किया जाए।
    किसान सहकारी समितियों को स्थानीय स्तर पर स्टोर बनाने के लिए सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाए।
  5. सेब की पैकेजिग में इस्तेमाल किये जा रहे कार्टन व ट्रे की कीमतों में की गई भारी वृद्धि वापिस की जाए।
  6. प्रदेश की सभी मंडियों में सेब वजन के हिसाब से बेचे जाए।
  7. MIS व HPMC द्वारा गत वर्षों में लिए गए सेब का भुगतान तुरन्त किया जाए।
  8. खाद, बीज, कीटनाशक, फफूंदीनाशक व अन्य लागत वस्तुओं पर दी जा रही सब्सिडी को पुनः बहाल किया जाए और सरकार कृषि व बागवानी विभागों के माध्यम से किसानों को उचित गुणवत्ता वाली लागत वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए।
  9. बागवानी के लिये प्रयोग में आने वाले उपकरणों स्प्रेयर, टिलर, एन्टी हेल नेट आदि की बकाया सब्सिडी तुरन्त प्रदान की जाए।
    अतः आप से एक बार पुनः आग्रह है कि बागवानों के संकट को और अधिक बढ़ाने वाली इन समस्याओं के समाधान हेतू सरकार उचित कदम उठाए और इन मांगो का तुरन्त स्वीकार कर राहत प्रदान करें।
Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा SC मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शिमला में, समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर की विस्तृत चर्चा

Wed Apr 20 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की एक दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक होटल हॉलिडे होम, शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा  के पूर्व अध्यक्ष एवं नवनियुक्त […]

You May Like

Breaking News