एसजेवीएन के निदेशक (वित्त) अखिलेशवर सिंह ने किया परियोजना का दौरा

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
एसजेवीएन के नव-नियुक्त निदेशक(वित्त) अखिलेश्वर सिंह ने गत दिनों नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन के दौरे पर हैं । परियोजना-आगमन पर उनका परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी एवं अपर महाप्रबन्धक(वित्त) विवेक भटनागर ने जोरदार स्वागत किया।

उन्हें 06 जनवरी, 2020 को ही एसजेवीएन के निदेशक वित्त के रूप में नियुक्त किया गया था. निदेशक(वित्त) के पद पर नियुक्ति के पश्चात उनका प्रोजेक्ट क्षेत्र का यह पहला दौरा है ।  सर्वप्रथम सिंह ने विद्युतगृह का निरीक्षण किया और वहां विद्युत-उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली । उनके द्वारा कोरोना जैसी इस व्यापक महामारी के दौर में भी प्रोजेक्ट द्वारा निरन्तर  विद्युत-उत्पादन जारी रखने पर प्रशंसा व्यक्त की गयी और इससे जुड़े सभी कर्मियों को भी बधाई दी ।
उन्होंने आगे कहा कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र का अनूठा प्रोजेक्ट है, इसलिए आप सभी को भविष्य में भी राष्ट्रहित के लिए कार्य करने होंगे । जब भी राष्ट्र को हमारी सेवाओं की जरूरत पड़े. हम तत्पर रहें ताकि आज कोरोना जैसी इस महामारी में भी देश के हित में परस्पर योगदान प्रदान कर सके । तत्पश्चात उन्होंने प्रशासनिक भवन के सभागार में सभी विभागों की बैठक ली ।  

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में ओला व उबर टैक्सी सेवाओं को बंद करने की मांग

Tue Jun 23 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला ज्वाॅइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी शिमला के सदस्यों द्वारा शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट कर कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित टैक्सी व्यवसाय के प्रति रियायत की मांग की तथा समस्याओं से अवगत करवाया।   शिक्षा मंत्री ने यूनियन के सदस्यों को आश्वासन […]

You May Like

Breaking News