IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

प्रयास- मंडी के सुंदरनगर में खुलेगा पहला डिजिटल महाविद्यालय, कैबिनेट से पास कर केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव- रामलाल मार्कण्डेय

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश सरकार मंडी के सुंदरनगर में डिजिटल महाविद्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा है।

इसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद सरकार डिजिटल महाविद्यालय के लिए बजट का प्रावधान करेगी।

केंद्रीय बजट में पहली बार डिजिटल यूनिवर्सिटी का उल्लेख आया है जिसके बाद राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।आईटी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा का कहना है कि डिजिटल यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी से आईटीआई, तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं काॅलेजों को भी संबद्ध किया जाएगा तथा इसके माध्यम से प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इसी तरह ड्रोन तकनीक सहित रोजगार पर आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

जयराम की हुंकार- उड़ते पंजाब को बचाने के लिए चाहिए डबल इंजन सरकार तभी होगा पंजाब का विकास

Sun Feb 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला पंजाब चुनाव में स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मोहाली और जालंधर जिलों के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि जालंधर और पंजाब के लोगों की अपेक्षाओं को कांग्रेस सरकार पूर्ण नहीं कर पाई है। भाजपा की […]

You May Like