एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
गौरा – गोपालपुर कांग्रेस जोन का प्रतिनिधि मण्डल ने प्रतिभा सिंह सांसद लोकसभा क्षेत्र मण्डी से मुलाक़ात की l कांग्रेस जोन के पदाधिकारियों ने गोपालपुर पंचायत के विकास के बारे मे कुछ मांगें उनके समक्ष रखी और तुरन्त उनका समाधान करने की मांग की।
मुख्यतः इन मांगों को सांसद के समक्ष रखा गया।
- बसाहरा से शरन रोड़ का जीर्णोद्धार l
- बसाहरा से पाटी रोड़ का जीर्णोद्धार l
- सराय भवन बटाली के पास कंकरीट वॉल l
- अम्बेडकर भवन बटाली का जीर्णोद्धार l
प्रतिनिधिमंडल को प्रतिभा सिंह ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है l प्रतिनिधि मण्डल मे विनोद चौहान सचिव ब्लॉक् कांग्रेस रामपुर, देवी सिंह अध्यक्ष गौरा – गोपालपुर कांग्रेस जोन, अजय राणा, प्रधान धार – गौरा पंचायत, बृजेश उप – प्रधान गोपालपुर पंचायत, ओम प्रकाश नेगी, प्रधान श्रीखण्ड माहदेव मन्दिर बटाली आदि शामिल थे l