IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

गुंडागर्दी- ऊना में मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों ने दिनदिहाड़े गोली मार कर “युवक को मौत के घाट” उतारा

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, ऊना

ऊना जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर चंडीगढ़-धर्मशाला उच्च राजमार्ग पर स्थित ख्वाजा बसाल गांव में एक सैलून में आज दोपहर दो अज्ञात हमलावरों ने एक 27 साल के युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी । 

दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए । मृतक की पहचान ऊना शहर के अप्पर अरनियाला निवासी राकेश उर्फ गग्गी के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की मौके पर करीब 7 से 8 गोलियां चलाई गईं । वारदात से मोटर साइकल पर भागते समय भी हमलावरों ने हवाई फायर किए। लोगों ने घायल राकेश को ऊना ज़िला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि वह रविवार बाद दोपहर से बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर पहुंचा । इसी बीच दो गाड़ियों में सवार कुछ युवक मौके पर पहुंचे और खुद ही अपने बालों की सेटिंग करना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि थोड़ी ही देर में गोलियां चलने की आवाज आई और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उनमें से एक युवक को गोली लग चुकी थी और वह फर्श पर गिर चुका था।

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोग जान बचाकर भाग गए । प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसके कुर्सी पर से उठने से पहले ही सारी घटना हो चुकी थी, जिस दौरान करीब 7 से 8 गोलियां चलाई गई।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने घटना की पुष्टि की । उन्होने कहा कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इस हत्याकांड के कारणों बारे भी जांच की जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"पत्नी की विधानसभा" पर मेहरबान CM सुक्खू, आपदा प्रभावित क्षेत्र में एक करोड़ और पत्नी के क्षेत्र में 4.5 करोड़- विनोद कुमार 

Sun Jul 27 , 2025
सरकार की उपेक्षा की वजह से आपदा प्रभावितों को खुद खोलनी पड़ रही सड़क एप्पल न्यूज, शिमला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नाचन से विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सुक्खू सरकार पक्षपात करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में आपदा आई है […]

You May Like

Breaking News