IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

क्राईम- KYC अपडेट के नाम पर शातिरों ने नारकंडा में ठगे 1.40 लाख, शिमला साइबर सेल ने सुलझाया मामला, लौटाए पैसे, अपील- OTP शेयर न करें

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला साइबर सेल ने KYC के नाम पर ठगे 1.40 लाख के मामले को सुलझा लिटा है। पुलिस के अनुसार नवंबर, 2021 में पुलिस चौकी नारकंडा में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे शातिरों ने केवाईसी अपडेट करने के लिए शिकायतकर्ता से ओटीपी मांगा और शिकायतकर्ता ने ओटीपी शेयर कर दिया।

ओटीपी शेयर करने से शिकायतकर्ता के खाते से ₹1,40,000/- कट गए। जिस पर साइबर सेल शिमला ने कार्यवाही करते हुए 1,40,000/- रुपए को शिकायकर्ता के खाते में वापिस करवा दिया है।

अतः शिमला पुलिस जनता से आग्रह करती है कि कोई भी बैंक इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है। अतः आप अपने खाते की जानकारी जैसे कि OTP / CVV इत्यादि सांझा न करें।

किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाये।

Share from A4appleNews:

Next Post

ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा मामला- जय राम ठाकुर

Sat Mar 5 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सिरमौर जिला के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को यहां संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से […]

You May Like

Breaking News