एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं।हालांकि शिमला में आज सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने 25 और 26 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है।
वहीं 27 फरवरी से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा लेकिन 28 फरवरी की रात से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते प्रदेश के मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश कि 2 मार्च तक संभावना जताई है।
प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर चला है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी है। इसके अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश-बर्फबारी के कारण तापमान में आई गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
राज्य मौसम विभाग केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि समूचे प्रदेश में 25 और 26 फरवरी प्रदेश के मध्य व उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
27 फरवरी से मौसम खुलने शुरू होगा और 28 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 28 फरवरी की रात से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते 1 और 2 मार्च को मौसम फिर से खराब रहने की संभावना है।