एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में निम्न कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9000 मानदेय प्रति माह
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6100 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये
आशा वर्कर को 4700 रुपये मानदेय प्रति माह मिलेगा
सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये मानदेय
मिड डे मील वर्कर को 3500 रुपये मिलेंगे
वाटर कैरियर को 3900 रुपये प्रति माह मिलेंगे
जल रक्षक को 4500 रुपये मिलेंगे
लशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर को 3900
पर पम्प ऑपरेटर 3900
दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ी अब 350 रुपये प्रतिदिन मिलेगी।
आउटसोर्स को न्यूनतम 10500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये मिलेंगे
राजस्व चौकीदार को 5000 रुपये
राजस्व नम्बरदार को 3200 रुपये मिलेंगे
SMC अध्यापकों का मानदेय में 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ेंगे
IT शिक्षकों को 1000 बढोतरी
SPO को 900 रुपये की बढ़ोतरी