एप्पल न्यूज़, कांगड़ा
जिला कांगड़ा के विभिन्न खंडों के लगभग 20 हजार कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध दर्ज किया कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने बताया कि लगभग सभी विभागों के कर्मचारी बुधवार सुबह से काला रिबन लगाकर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हुए और एनपीएस का विरोध किया जिला प्रधान ने कहा कि एनपीएस किसी भी कीमत पर कर्मचारियों को मंजूर नही है कर्मचारियों का पैसा इसी स्कीम के तहत शेयर मार्किट में जबरदस्ती लगाया जा रहा है और रिटायर होने पर बहुत कम पेंशन कर्मचारियों को मिल रही है।
जिला प्रधान ने कहा कि बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार ने नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों की अनदेखी की है किये वायदे भी सरकार ने पूरे नही किये फलस्वरूप कर्मचारी 7 मार्च से लगातार शिमला में धरने पर हैं बड़े दुख की बात है कि अभी तक भी प्रदेश सरकार में कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए भी उनसे वार्ता करना जरूरी नहीं समझा जिला प्रधान ने कहा कि 20 मार्च तक संगठन यह विरोध प्रदर्शन करता रहेगा कर्मचारियों की मांग है 2009 की अधिसूचना प्रमुख है जिसके तहत कर्मचारी की मौत पर परिवार को परिवारिक पेंशन का प्रावधान है।
इसके साथ कर्मचारियों की यह भी मांग है कि विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन भी प्रदेश सरकार अति शीघ्र करें जिला प्रधान ने कहा कि अगर यह मांगे अति शीघ्र पूरी नही हुई तो एसोसिएशन और भी कठोर कदम उठाने को मजबूर होगी