IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

तेल का खेल- 15 दिन में 9.20 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, हर तरफ महंगाई की मार, अब जनता कर रही हाहाकार

एप्पल न्यूज़, शिमला
तेल के खेल में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 15 वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई की मार जनता पर जमकर पड़ी है। सरकारी कम्पनियों ने आज फिर 80 पैसे बढ़ाया जिसके बाद दाम बढ़कर 105 रुपये के करीब पहुंच गए हैं।

साथ ही डीजल के दाम भी 95.87 रुपये हो गए हैं।
हैरानी की बात है कि 15 दिन में पेट्रोल का भाव 9.20 रुपये तक बढ़ चुका है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने बताया जा रहा है।

तेल का खेल


22 मार्च से लेकर आज तक 15 दिनों में 13वीं बार तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जोजन्ता पर भारी बोझ समान पड़ रही है।
गौर हो कि सारा खेल ही तेल का है। तेल जा दाम बढ़ते ही हर सामान का दाम बढ़ जाता है। ट्रांसपोर्टर माल भाड़ा और बसों टैक्सियों के अकिराय बढ़ देते हैं। आम जरूरतों का हर समान महंगा हो जाता है जिसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग की रसोई पर पड़ता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर बुशहर में एकदिवसीय सहकारिता सम्मेलन में बोले सुरेश भारद्वाज- ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारी सभाओं का विशेष महत्व

Tue Apr 5 , 2022
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहरदेश में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पंजावर गांव में सन् 1892 में पहली सहकारी सभा का गठन हुआ था। यह बात शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय महाविद्यालय मैदान पाट बंगला रामपुर बुशैहर में एक दिवसीय […]

You May Like

Breaking News