ननखड़ी के लतेड़ी गांव में 3 भाइयों का मकान जलकर ख़ाक, 40 लाख का नुकसान

एप्पल न्यूज़, ननखड़ी

रामपुर बुशहर में ननखड़ी के लतेडी गांव में आग की घटना हुई जिसमें तीन भाइयों रूप सिंह ,हरपाल, धर्म सिंह ,का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है।

मौके पर जिला परिषद सदस्य हुकम चंद पर पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही उन्होंने रामपुर के विधायक से इस विषय पर बात की तथा पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा की बात की साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन से भी बात की ।

हुकुम चंद का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं ननखड़ी के लिए अग्निशामक केंद्र की घोषणा की थी लेकिन अगर आप जमीनी स्तर पर देखें तो यह एक कोरी घोषणा बनकर रह गई हैं। अगर यहां पर आज अग्निशमन केंद्र होता तो इस नुकसान को कम किया जा सकता था।

ननखरी के लोग का सिर्फ राजनीतिक तौर पर शोषण होता आया है। लोग इस बात को अच्छी तरह से समझ रहे हैं और इस मौके पर कांग्रेस के जोन प्रभारी सुदेश कायथ भी मौजूद थे तथा बीडीसी सदस्य चंपा ठाकुर भी मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित, देखें पूरी सूची कौन हुआ उतीर्ण

Wed Apr 6 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिमला जिला से कुल 1899 पास हुए है। इनमें 1449 पुरुष और 450 महिलाएं पास हुई हैं। पूरी सूची देखने के लिए लिंक को क्लिक करें http://citizenportal.hppolice.gov.in:8080/citizen/viewnotbrfile.htm?stov=CJYM-DHLD-F8T5-ZNHY-S1SA-JQ97-19W0-O8SW HP Police recruitment of constables 2021-22 District ShimlaWritten […]

You May Like

Breaking News