एप्पल न्यूज़, ननखड़ी
रामपुर बुशहर में ननखड़ी के लतेडी गांव में आग की घटना हुई जिसमें तीन भाइयों रूप सिंह ,हरपाल, धर्म सिंह ,का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य हुकम चंद पर पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही उन्होंने रामपुर के विधायक से इस विषय पर बात की तथा पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा की बात की साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन से भी बात की ।
हुकुम चंद का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं ननखड़ी के लिए अग्निशामक केंद्र की घोषणा की थी लेकिन अगर आप जमीनी स्तर पर देखें तो यह एक कोरी घोषणा बनकर रह गई हैं। अगर यहां पर आज अग्निशमन केंद्र होता तो इस नुकसान को कम किया जा सकता था।
ननखरी के लोग का सिर्फ राजनीतिक तौर पर शोषण होता आया है। लोग इस बात को अच्छी तरह से समझ रहे हैं और इस मौके पर कांग्रेस के जोन प्रभारी सुदेश कायथ भी मौजूद थे तथा बीडीसी सदस्य चंपा ठाकुर भी मौजूद रहे।