IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

चम्बा-खज्जियार की पवित्र झील में सैंकड़ो मछलियों की मौत, पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान

5

एप्पल न्यूज़, नरिंदर सिंह  ”बोब्बी” डलहौजी

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के मिनी स्विटज़र लैंड से  विश्व विख्यात पर्यटक स्थल खज्जियार की खुबसूरत व् पवित्र झील में बड़ी जीव त्रासदी देखने को मिली है। झील के किनारे मृत मछलियों का ढेर लग रहा है l इस झील में रहने वाली मछलियों को पवित्र माना जाता है ,बीते कुछ दिनों से यह पवित्र मछलियां मर रही हैं जिसकी वजह से यहाँ  घूमने आ रहे पर्यटक व् स्थानीय लोग काफी परेशान व् दुखी हैं।  

कोरोना की वजह से लोग पहले से खौफ़ में है अब अचानक झील में सैंकड़ो की संख्या में मछलियों की मौत होने से लोग और भी डर गए है l मत्स्य विभाग द्वारा  मछलियों के मरने का कारण झील में गाद का बढना व्  मछलियों की बढ़ती जनसंख्या भी मौत का कारण बताया जा रहा है।

वहीँ तालाब के किनारे लगे मृत मछलियों के ढेर से बदबू आ रही है, जिसके कारण आसपास के लोगों को व् यहाँ घुमने आये पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,खज्जियार की झील में इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के मरने का यह पहला मामला है l

बहरहाल झील का पानी देखने में एकदम साफ़ क्रिस्टल क्लियर लग रहा है ऐसे में झील में इस तरह की बड़ी जीव त्रासदी का सामने आना जांच का विषय है ,फिलहाल इस समस्या से निपटने के लिए मत्स्य व वन विभाग को साथ मिलकर रणनीति बनाई जानी चाहिए।

गौरतलब है कि सरकार खजियार झील के सौंदर्यीकरण पर लाखों करोड़ो रुपए खर्च कर रही है फिर भी यह झील दुर्दशा का शिकार हो रही है।

मत्स्य विभाग चम्बा के असिस्टेंट डायरेक्टर भूपिंदर कुमार ने बताया की मछलियों के मरने का कारण झील में गाद का बढना व् मछलियों की ब्रीडिंग से उनकी तदाद बड़ने से झील जगह कम पड़ना हैं इसलिए मछलियों को मरने से बचाने के लिए उन्हें कही और शिफ्ट करना पड़ेगा l भूपिंदर कुमार ने कहा यह झील वाइल्ड लाइफ के अधीन है अगर वोह मछलियों को शिफ्ट नहीं करते तो मछलियों को  मत्स्य विभाग भी शिफ्ट कर सकता है l

Share from A4appleNews:

Next Post

NUJI हिमाचल ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र, राज्यपाल बोले-पत्रकारों ने भी निभाई "कोरोना योद्धाओं" के रूप में अपनी जिम्मेदारी

Wed Apr 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलानेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, हिमाचल चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा और राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन के नेतृत्व में शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की।उन्होंने राज्यपाल के साथ विशेष रूप से कोविड के दौरान पत्रकारों के समक्ष आ रहीं विभिन्न समस्याओं […]

You May Like

Breaking News