एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
खण्ड की ग्राम पंचायत आनी के बारवी गांव के ‘ दी काली माता स्वयं सहायता समूह’ ने एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक की अध्यक्षता समूह की कोषाध्यक्ष अंजना ठाकुर ने की।
इस बैठक में सभी सदस्यों ने मिलकर घरों में मिट्टी द्वारा लिपाई की जाने वाली जंगली घास (मूंज) की ब्रश (चूए) बनाए गए।
यह ब्रश (चूए) गऊशाला व सेब के पेड़ के तने में चूना लगाने के काम आते हैं।
ये एक प्रकार का घास ही है जो जंगल में पाया जाता है। पर अब यह सब मिलना कठिन होता है।
वहीं स्वयं सहायता समूह की सभी सदस्यों का कहना है कि पिछली बैठक में पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य से कूडेदान मुहैया कराने का आग्रह किया गया था, लेकिन इस आग्रह को अनदेखा किया गया।
उन्होंने एक बार फिर पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य से कूडादान मुहैया करवाने की गुहार लगाई है
इस बैठक स्वंय सहायता समूह की प्रधान बबली देवी सचिव मीना ठाकुर कोषाध्यक्ष अंजना ठाकुर सदस्य सूरमा देवी, जमुना देवी, गोयला जमुना आदि ने भाग लिया ।