IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में धूमधाम से मनाई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती, संजीव कटवाल ने कहा- बाबा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर के डकोलढ़ में भाजपा मंडल रामपुर द्वारा सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें महिलाओ, युवाओं बुजुर्गो बच्चों व हर वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लेकर भारी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी-2 महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में जिला महासू प्रभारी संजीव कटवाल के साथ अन्य विशेष रूप से अध्यक्ष हिमकोफेड कौल नेगी, डारेक्टयर APMC केवल राम बुशहरी, संदीप मंगल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलित कर व उसके बाद डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया व उनकी जन्म जयंती पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा संविधान निर्माता ने लोगों को शिक्षत होकर एकजुट रहने का संकल्प दिलाया था।

बाबा साहेब ने दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उपस्थित सभी जनता ने बाबा साहेब के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित कर नमन किया।

इस मौके पर महिला मंडलो व छोटे छोटे बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर, नरेश चौहान, श्याम लाल गुप्ता, गोपाल बंसल, कुलवीर ख़ुद, लाल चंद, कपिल जगतू, रूपेशवर, अनु गोस्वामी, दिनेश खमराल, ईश्वर नेगी, रामूर्ति, विजय गुप्ता, प्रधान बढावली, प्रधान जीया लाल लंबरदार, प्रधान शिव लाल, प्रधान देश राज हुडन, बिशना भंडारी, गुड़ी भारती वीना नेगी आदि उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

पालमपुर में अम्बेडकर और कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाओं का CM ने किया अनावरण, बोले-भारत को लोकतांत्रिक देश बनाने में डॉ. भीमराव का योगदान अमूल्य

Thu Apr 14 , 2022
मुख्यमंत्री ने पालमपुर में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए एप्पल न्यूज़, पालमपुर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज भारत को यदि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो उसमें संविधान शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहेब […]

You May Like

Breaking News