एप्पल न्यूज़, शिमला
एचआरटीसी के सितारे गर्दिश में चले हुए हैं। शिमला के ढली में स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप में देर शाम आग लग गई जिसमें एचआरटीसी की बस नम्बर एचपी 03b- 6110 के जलने की सूचना है।
हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। दमकल विभाग आग बुझाने में लगा है। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ढली के पार्षद व नगर निगम शिमला के उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि यह आग करीब 10:00 बजे लगी है आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है।
एचआरटीसी विभाग के कर्मचारी लंबे अरसे से एचआरटीसी की खस्ता हालत को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। ऐसे में आगजनी की यह घटना नये सवाल खड़ा कर रही है।
एचआरटीसी में हजारों लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में लगातार एचआरटीसी की बसों में हो रहे हादसे लोगों की सुरक्षा के साथ विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।