IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

“श्रीखंड महादेव यात्रा” इस वर्ष 11 से 24 जुलाई तक, बिना पंजीकरण करवाये चोरी छिपे जाने पर रहेगा प्रतिबंध- DC

यात्रा की तैयारियों को लेकर निरमण्ड में डीसी कुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित हुई ट्रस्ट की बैठक

एप्पल न्यूज़, आनी

कुल्लू जिला के आनी विधानसभा की छोटी काशी निरमण्ड के अंतर्गत 18570 फुट  की  ऊंचाई पर स्थित उतरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखण्ड कैलाश यात्रा इस वर्ष प्रशासन द्वारा 11 से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को निरमंड में श्रीखंड  यात्रा ट्रस्ट के चेयरमैन एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में निरमण्ड में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में आनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डीसी कुल्लू एवं श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में यात्रा नहीं हो पाई थी।

लेकिन इस वर्ष यात्रा के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 11 से 24 जुलाई तक आधिकारिक तौर पर आयोजित होने वाली यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सप्ताह के भीतर ही ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

जिसके माध्यम से  इस वर्ष यात्रा में जाने वाले इच्छुक यात्री अपना ऑन लाइन पंजीकरण करवा सकेंगे ,

पंजीकरण के  लिए यात्रियों को दो सौ रुपये पंजीकरण फीस के अतिरिक्त अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अपलोड करवाना होगा। 

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी यात्रा के दौरान पांच बेस केंप स्थापित किये जाएंगे, जिनमें यात्रियों के पंजीकरण के अलावा मेडिकल चैकअप, श्रीखंड महादेव यात्रा से सम्बंधित जानकारी,रेस्क्यू टीम आदि के अतिरिक्त हर तरह की आवश्यक आपात सुविधाएं उपलब्ध रह सकेंगी।

आशुतोष गर्ग ने चेताया है कि चोरी छिपे यात्रा में जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा और पकड़े जाने पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते मे गंदगी न फैले इसका ध्यान रखते हुए सफाई व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एक विशेष टीम का भी गठन किया जायेगा।

इस अवसर पर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग,विधायक किशोरी लाल सागर के अलावा निरमण्ड के एसडीएम मनमोहन सिंह, डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी,बीडीसी निरमण्ड के चेयरमैन दलीप ठाकुर,नपं निरमण्ड के उपाध्यक्ष विकास शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने रिज पर लिया श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व में भाग

Tue Jun 21 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला के रिज पर श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा साहिब श्री गुरू सिंह सभा शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय समागम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व के […]

You May Like

Breaking News