एप्पल न्यूज़, मंडी
मंडी सदर में एक बड़े हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स घयल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है जब एक टिप्पर निर्माणाधीन स्थल पर पहुचा जिसमें 5 लोग सवार थे।
इसी दौरान सीमेंट का पिल्लर टिप्पर पर गिरा और टिप्पर में सवार 5 में से 3 लोगों की मौके लर ही जान ले ली। वहीं एक घायल का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टिप्पर रिटेनिंग वाल से टकराने के चलते ये हादसा हुआ।