अलर्ट- नदी, नालों के समीप और भूस्खलन वाले स्थानों पर कैंप साइट बंद करने के आदेश, एलायन बैरेज साइट से 8 को होगी फ्लशिंग

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

मानसून और भारी बारिश के कारण नदी, नालों और भूस्खलन वाले स्थानों में कैंप साइट जैसी गतिविधियां बंद करने और हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। आगामी आदेशों तक ये आदेश प्रभावी रहेंगे।

इसके अलावा जल क्रीड़ाओं से संबंधित गतिविधियां राफ्टिंग, कयाकिंग और नदी के ऊपर जिप लाइन आदि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। कार्यकारी जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।

संबंधित अधिकारियों को इन आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित करना होगा। यदि इन आदेशों की अवहेलना कोई करता है तो नियमों के अनुसार एक साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं।

ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 30 और 34 के तहत इन आदेशों को कार्यकारी जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी किया गया है। 

एलायन बैरेज साइट से 8 जुलाई को होगी फ्लशिंग और डिसिल्टिंगद

एडी हाइड्रो पॉवर लिमिटेड प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई है कि प्रोजेक्ट के एलायन बैरेज साईट से 8 जुलाई 2022 को फ्लशिंग और डिसिल्टिंग कार्य किया जाना है। प्रोजेक्ट प्रशासन ने आम लोगों को इस दौरान सतर्कता बरतने को कहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सेब सीजन के दृष्टिगत सुरेश भारद्वाज की अधिकारियों को दो टूक, सड़क मार्गों को गम्भीरता से सुधारें, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

Thu Jul 7 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलासेब सीजन के दौरान जिला शिमला के राष्ट्रीय, राज्य के साथ-साथ सम्पर्क व अन्य छोटे-बड़े मार्ग सुचारू रखने के लिए लोक निर्माण विभाग, जिला व स्थानीय प्रशासन व सम्बद्ध विभाग गंभीरता के साथ प्रयास करें इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। यह निर्देश […]

You May Like

Breaking News