एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज प्रातःकाल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC), शिमला का दौरा किया।
वे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की धर्मपत्नी अनीता कटारिया का कुशलक्षेम जानने पहुंचे, जिन्हें वीरवार देर शाम तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राज्यपाल शुक्ल ने IGMC में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात कर अनीता कटारिया की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश इस कठिन समय में कटारिया परिवार के साथ खड़ा है और अनीता कटारिया के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है।
IGMC प्रशासन के अनुसार, अनीता कटारिया को गुरुवार देर शाम अचानक स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि उनकी प्रारंभिक जांचें पूरी कर ली गई हैं और आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया, जो त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।