एप्पल न्यूज़, ऊना
ऊना में हुए एक दर्दनाक हाड में 7 युवकों के बह जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पंजाब से आये 11 युवक गोविंद सागर झील में गरीब नाथ मंदिर के समीप नहाने के लिए उतरे। पानी के तेज बहाव में 7 युवक डूब गए जबकि 4 युवक अपनी जान बचाकर बाहर बच निकले।
बयमताय जा रहा है कि सभी युवक पंजाब से यहां घूमने आए थे और झील में नहाने के लिए उतर गए। युवकों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की सूचना नहीं मिल पाई थी।