एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
हिमाचल किसान सभा दलाश इकाई की बैठक विश्राम गृह दलाश में हुई। जिसमें ब्लॉक किसान सभा के सचिव गीता राम व मिलाप विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में इकाई अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने कहा कि दलाश क्षेत्र की ओर सरकार पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। यहां क़ी सभी मुख्य सड़कें पीछे 2 महीने से बंद हैं. जिसके कारण बागबानों को सेब मंडी तक पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में उपस्थित किसानों ने दलाश अस्पताल में डेंटिस्ट व आंखों के डॉक्टर के न होने पर चिंता जाहिर की। किसान सभा सचिव गीता राम ने कहा कि दलाश के अस्पताल को 30 बैड का बोर्ड तो लग गया लेकिन ग्रामीणों को न तो चिकित्सा की सही सुबिधा मिल पा रही है और न आपातकालीन 108 एम्बुलेंस की सुबिधा ।
वहीं दलाश के स्कूल में साइंस भवन.आईटीआई भवन व पॉलीटेकनिक संस्थान पर विधायक व प्रदेश की भाजपा सरकार मौन धारण किए हुए है। किसान. बागबान तथा आम जनता महंगाई से परेशान है।
आनी में दो तीन माह से सड़क के खस्ताहाल होने से कई रूट पर अभी तक बस सुविधा बहाल नहीं हो पाई हैं। जिसके कारण आम जनता को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान सभा ने कहा कि 23 सितम्बर को स्थानीय मुद्दों पर आनी एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में किसान सभा दलाश इकाई अध्यक्ष हरविंदर कुमार सचिव टीकम राम. निहाल चन्द.सुआगत अली.रूमा सपना.देवेन्द्रा तथा चांदनी सहित अन्य क़ई सदस्य मौजूद रहे।