IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

आनी में पशु औषधालय कराणा में लटका ताला, न फार्मासिस्ट न ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

कुल्लू जिला में आनी खंड की कराणा-1 पंचायत के कराणा गांव में खोले गए  पशु औषधालय  में पिछले दो महीने से ताला लटका हुआ है। यहाँ से सरकार द्वारा दो साल पूर्व फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया गया जबकि पिछले दो महीने से तो यहाँ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है।

आलम यह हो गया है कि गाँव में जीवन बसर करने वाले एक हजार किसानों को अपने दुधारू पशुओं को समय रहते इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते किसानों को दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है। 

आम आदमी पार्टी के जिला युवा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय युवा संजय शर्मा, कांग्रेस नेता भागीरथी का कहना है कि कराणा में सरकार द्वारा खोला गया पशु औषधालय में इन दिनों ताला लटका हुआ है। बिना इलाज के पशु बाँझ हो रहे हैं।

यहाँ के लोग गाड़ियों द्वारा दूसरे नजदीक औषधालय से पशुओं को सिमन लगाने और अन्य बीमारी के इलाज के लिए फ़ार्मासिस्ट ला रहे हैं। जबकि कई समय तो यहाँ के लोगों को नजदीकी संस्थानों के फ़ार्मासिस्ट भी उपलब्ध नहीं हो पाते। जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है।

उन्होंने कहा कि बिना स्टाफ़ के यहां पशुओं का स्वास्थ्य राम भरोसे चला है। जबकि सेब के बाद यहाँ के अधिकतर किसानों का दुग्ध उत्पादन ही मुख्य साधन है। उन्होंने सरकार से जल्द स्टाफ़ मुहैया करवाने की मांग उठाई है। 

इस बारे आनी के मुख्य पशु चिकित्सक डॉ रणधीर का कहना है कि कराणा पशु औषधालय को मंगलवार और शुक्रवार दूसरे संस्थान से डेपुटेशन पर फार्मासिस्ट भेजा जाता है। 

वहीं इस बारे आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर का कहना है कि कराणा के लिए जल्द स्टाफ मुहैया किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्राकृतिक खेती के तहत लाई जाएगी 50 हजार एकड़ भूमि, 100 गांवों को किया जाएगा "प्राकृतिक खेती गांव" घोषित

Sat Sep 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला प्राकृतिक खेती के तहत इस साल 50 हजार एकड़ अतिरिक्त कृषि भूमि के तहत लाया जाएगा और 100 गांवों को प्राकृतिक खेती गांव घोषित किया जाएगा। प्रदेश में प्राकृतिक खेती की गतिविधियों को जानने के लिए शुक्रवार को कृषि सचिव राकेश कंवर ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान कृषि सचिव ने […]

You May Like

Breaking News