एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
गुरुवार को आनी में मौसम ने अचानक करवट ली और समूचे क्षेत्र में मेघ जमकर बरसे । वर्षा के बीच 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रे सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। जिससे तामपान में भारी गिरावट आने से आनी घाटी में शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया।
लोगों ने ठंड से बचाव के लिए जहाँ गर्म कपड़े व हीटर का सहारा ले लिया है, वहीं ग्रामीण हल्के में लोग पहाड़ी तंदूर (बुखारी)जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे है।
बहरहाल आनी के निचले क्षेत्र में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से घाटी शीट लहर की चपेट में आ गई है। हैं।वर्षा व बर्फ़बारी से क्षेत्र में जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वहीं यहां की प्रमुख नकदी फसल सेव सहित अन्य फसलों के लिए वर्षा व बर्फबारी रामबाण साबित हो रही है, जिससे किसान व बागबान चहक उठे हैं।