एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थी जो कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज किसी कारण वश नहीं लगा पाए है।
वह अपनी एहतियाती डोज प्रति दिन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (MCH) में तथा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में 23 दिसम्बर 2022 से 28 दिसम्बर 2022 तक लगाई जा रही है।
यह एहतियाती डोज सभी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र लाभार्थी इन कार्य दिवसों पर निर्धारित समय पर आकर अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें तथा इस सुविधा का पूरा पूरा लाभ उठाये।