IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कराणा के शमशरी महादेव मंदिर में 22 अप्रैल से होगा 7 दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा, आनी कुल्लू

विकास खंड आनी के सबसे खूबसूरत व रमणीय  गांव कराणा के शमशरी महादेव मंदिर में मदिर कमेटी की बैठक समपन्न हुई। जिसमें देवता शमशरी महादेव के अधिकार क्षेत्र के गांव जाबो, जैरी, मिश्ता और कराणा के ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया। बैठक 

में महादेव मंदिर कराणा में आयोजित होने जा रहे श्रीमद्भागवत महापुराण की तैयारियों  को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। 

 मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया  कि श्रीमदभागवत यज्ञ की तिथि विद्वानों से राय लेकर निर्धारित की गई है।

यज्ञ तिथि 15 प्रबिष्टे जेठ यानी 29 मई से सात जून तक सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण का शुभारंभ होगा। जिससे पूर्व 22 अप्रैल को ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।

पूरे विधि विधानों से यह धार्मिक कार्य समपन्न होगा, जिसमें शोघी के प्रसिद्ध कथावाचक एवं आचार्य पं जितेन्द्र शर्मा शामिल होंगे।

उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आगामी होने वाली सभी बैठकों में भाग लेने का आहवान किया है।

इस बैठक में सचिव भीमसैन, धनेराम, पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा, सुरेश ठाकुर, देवता के सियाने झाबे राम राणा और नेत्र सिंह,  वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा, यशपाल,  नंबरदार बलवीर ठाकुर, भारतभूषण राणा, चुनीलाल, चंद्रप्रकाश शर्मा, मग्न देव शर्मा, बलवीर ठाकुर, कमल शर्मा, लक्ष्मी नंद,  चिरंजी लाल शर्मा, जोवन दास, रमेश ठाकुर, मान सिंह सहित कई गण्मान्य लोग मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल समाचार

Sun Feb 12 , 2023

You May Like

Breaking News