IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

शतुद्री वंदन’ सेलिंग एक्सपीडिशन के तीसरे दिन NCC कैडेट्स सेलिंग करते हुए चांदपुर और फिर ऋषिकेश पहुंचे

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, बिलासपुर

‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग एक्सपीडिशन के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने दिन की शुरुआत सुबह-सवेरे योग और हल्के व्यायाम से की। इसके बाद सभी 70 कैडेट्स लुहानूं मैदान से सतलुज नदी में बोट्स लेकर सेलिंग करते हुए चांदपुर और फिर ऋषिकेश पहुंचे।

ऋषिकेश पहुंचने पर कैडेट्स ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ थीम पर एक रैली निकालकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति फैली कुरीतियों को दूर करना था।


इसके बाद कैडेट्स ने दोपहर का भोजन ग्रहण किया। भोजन उपरांत कैडेट्स ने पुनः सेलिंग करते हुए लुहानूं घाट की ओर रुख किया।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार ने बताया कि एक्सपीडिशन के तीसरे दिन कैडेट्स ने लगभग 30 किलोमीटर तक सेलिंग की। इस दौरान कैडेट्स का जोश देखने योग्य रहा।

उन्होंने कहा कि कैडेट्स ने सेलिंग की बारीकियां सीखी और विपरीत परिस्थितियों में नावों को किस प्रकार संभालना है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की।


सेलिंग प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स साहस, आत्मविश्वास और अनुशासन का अद्भुत अनुभव प्राप्त करते हैं। यह गतिविधि न केवल शारीरिक क्षमता और मानसिक धैर्य को विकसित करती है, बल्कि कैडेट्स को टीमवर्क, नेतृत्व गुण और राष्ट्र सेवा की भावना से भी ओतप्रोत करती है।

इस दौरान चिकित्सा कर्मी, बचाव दल व तीन सुरक्षा नावें सेलिंग करते हुए कैडेट्स के साथ रही। इस अवसर पर चीफ इंस्ट्रक्टर पंकज, ट्रेनिंग चीफ देवेश, रमन, कपिल, धीरज, रघुवीर, साहिल, अभिनव, करुणेश, जी सी आई अंकिता, ए एन ओ अब्दुल मजीद, देवराज मन्हास, लिपिक उदित व विवेक, एस एम आई अमित व सोहन लाल उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं द्वारा आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए भ्रामक बयानबाजी करने पर की कड़ी निंदा

Thu Sep 18 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने राज्य भाजपा नेताओं द्वारा आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए भ्रामक बयानबाजी करने पर कड़ी निंदा की है। उन्होंने आज यहां कहा कि इस कठिन समय में जब पूरा प्रदेश आपदा से बुरी तरह प्रभावित है, विपक्ष और […]

You May Like

Breaking News