हिमाचल की महिला कर्मचारियों की टीम ने मास्टर गेम्स की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में किया “गोल्ड मैडल” हासिल

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार मंडी

हिमाचल प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने मास्टर गेम्स 2022-2023 के राष्ट्रीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता बाराणसी में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक चली।

इस खेल प्रतियोगिता में नाचन विधानसभा क्षेत्र के मोवीसेरी पंचायत से वंदना वर्मा जो कि JBT पद पर कार्यरत है, वो भी इस खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुई।

अपनी टीम को गोल्ड मैडल जीताकर अपना व अपनी मोवीसेरी पंचायत का नाम रोशन किया है।

नाचन विधानसभा क्षेत्र की पूरी टीम ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।

ये टीम सदस्य थे शामिल

हंसा ठाकुर (DP team coach)
पुष्पा देवी (TGT Arts)
डिम्पल कुमारी (Lecture Pol science)
इंद्रा देवी (LT)
भावना कुमारी फार्मासिस्ट
भीमा देवी Lecture computer science पूनम सैनी (DM)
वंदना वर्मा (JBT)
चेतना कुमारी (Lecture physical education)
फुला देवी फॉरेस्ट गार्ड
वीना देवी (TGT Arts)
शालवी शर्मा (JBT)
सावित्री देवी (Security guard)
पूनम टीम मैनेजर, इन सभी महिला कर्मचारियों ने पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया और समस्त हिमाचल प्रदेश की जनता ने इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Share from A4appleNews:

Next Post

चिकित्सा खंड स्तर पर स्थापित होंगे आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल- मुख्यमंत्री

Wed Feb 15 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करेगी और प्रत्येक चिकित्सा खंड में आधुनिक तकनीक से युक्त अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते […]

You May Like

Breaking News