एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10 +2 का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें बेटियों का दबदबा देखने को मिला है।
राजधानी शिमला के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की 7 बेटियों ने टॉप 10 में अपना स्थान पक्का किया है जिसमें पांच लड़कियां आर्ट्स जबकि दो वाणिज्य स्ट्रीम की है।

पोर्टमोर स्कूल की नुपुर कायस्थ ने कला संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। टॉप टेन सूची में शामिल हुई लड़कियों ने बताया कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
प्रदेश भर में अव्वल आने पर बेटियों ने इसका श्रेय अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है।
वही स्कूल की प्रिंसिपल राखी पंडित ने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे निजी स्कूलों से भी बेहतर परिणाम दे रहे हैं।
स्कूल का प्रदर्शन पिछले वर्षों में भी अच्छा रहा है और इस वर्ष भी बेटियों ने स्कूल का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है।