IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

CMD- SJVN ने शिमला में किया सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला 

        नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने वीरवार को एसजेवीएन कारपोरेट कार्यालय, शिमला में सतर्कता जागरूकता अभियान के एक भाग के रूप में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन किया।   इस अवसर पर,  प्रेम प्रकाश (आईओएफएस), मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन, जिनके पास सीवीओ, बीबीएमबी, टीएचडीसी और एनपीटीआई का भी प्रभार है, भी उपस्थित रहे ।

      नन्‍द लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एसजेवीएन 16 अगस्त से 15 नवंबर 2023 तक तीन माह का जागरूकता अभियान आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य सहभागी सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता उपायों पर ध्यान केंद्रित करना है।

  इस पहल के एक भाग के रूप में, यह संगोष्ठी इसमें  भाग लेने वाले सीपीएसई के मध्‍य शिकायत निपटान हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने संबंधी ज्ञान साझा करने एवं  जागरूकता उत्‍पन्‍न करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी ।

    इस संगोष्ठी में वी.के.अधाना, सीवीओ, एनटीपीसी, आरईसी एवं ईईएसएल,  संतोष कुमार, सीवीओ, एनएचपीसी तथा के.पी.सिंह, सीवीओ नीपको हिस्‍सा ले रहे हैं।   एसजेवीएन, एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीजीसीआईएल, 

नीपको, टीएचडीसी, आरईसी, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड के डिप्टी सीवीओ और वरिष्ठ अधिकारी भी

संगोष्ठी में हिस्‍सा ले रहे हैं।  

हिस्‍सा लेने वाले सीपीएसई द्वारा ऑनलाइन शिकायत निपटान प्रणालियों और रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए ऐसी शिकायतों के निपटान के लिए आईटी प्लेटफार्मों में सुधार के लिए विस्तृत इनफॉरमेटिव प्रेजेन्‍टेशन्‍स दी  गईं।

           एसजेवीएन ने  तीन माह तक चलने वाले इस सतर्कता जागरूकता अभियान के दौरान  पीआईडीपीआई पर रोल प्ले एवं प्रेजेन्‍टेशन्‍स, सोशल मीडिया एवं रेडियो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

देश में हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी दर में सबसे ऊपर, 6.6% के मुकाबले 14%- बरागटा 

Fri Oct 13 , 2023
एप्पल न्यूज़ शिमला हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा है कि बेरोजगारी को लेकर पुरे भारत का एक सर्वे हाल ही में PLFS के माध्यम से देश की जनता के सामने आया। जिस सर्वे में भारत में बेरोज़गारी की दर पिछले 6 वर्षो में सबसे कम आंकी […]

You May Like

Breaking News