जिताऊ प्रत्याशियों को मिलेगी टिकट, टिकट घोषणा के बाद सभी कार्यकर्ता एकता के साथ काम करेंगे- कश्यप

चुनावों के लेकर विभिन्न समितियों का जल्द होगा गठन

एप्पल न्यूज़,शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा उपचुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। भाजपा ने इन चुनावों के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है, हमारी अनेकों बैठके इस विशेष को लेकर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मंडी, फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई उपचुनावों के संगठन की ओर से प्रभारी , सह प्रभारी एवं समन्वयक की नियुक्ति हो चुके है।


उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा के बाद संगठन का काम बड़ा जाता है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार है । उन्होंने बताया कि जल्द जी चुनावों को लेकर सभी समितियों का गठन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा को जल्द ही प्रत्याशीयो की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय बार्ड नामों की घोषणा करेगा।
उन्होंने कहा कि आज से ही हम चुनावों के लिए जुट गए है और सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करगे।
उन्होंने बताया कि सभी बातें धयान में रखते हुए जिताऊ प्रत्याशीयो का ही चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे पास एसे काफी लोग है जो जीतने की क्षमता रखते है पर गोषणा के बाद सभी कार्यकर्ता साथ लगेंगे और जिसको टिकट मिलेगी उसे जिताएंगे।
उन्होंने कहा की केंद्र में नरेद्र मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। भाजपा मज़बूत एवं सशक्त राजनीति दल है, इन चुनावों में हमारी जीत निश्चित है।

Share from A4appleNews:

Next Post

बेरोजगारी व गैर हिमाचलियों को नौकरी देने पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला

Tue Sep 28 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला बढ़ती बेरोजगारी वह गैर हिमाचलीयों को नौकरी देने के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कॉन्ग्रेस ने इसके खिलाफ आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन […]

You May Like

Breaking News