एप्पल न्यूज़, शिमला
पुलिस प्रमुख सीता राम मरडी ने बताया कि सिरमौर जिला में एक और तब्लीकि जमात का व्यक्ति कोरोना पोजीटिव आया है। यह व्यक्ति निजामुद्दीन से लौटा था और कॉर्नटाइन में था।
उन्होंने बताया कि पहले इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी परंतु जब दोबारा इसका टेस्ट हुआ तो पोसिटिव आयी। पुलिस प्रमुख ने बताया कि न अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 40 हो गयी है जिसमे से 17 पोसिटिव अस्पताल में उपचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो एपिडेमिक एक्ट के तहत जो प्रस्ताव पास किया है उसके अनुसार डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ के ऊपर हमला करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान है और पांच लाख तक जुर्माना भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना वायरस की स्थिति बाकी राज्यों की तुलना में बेहतर है।