एप्पल न्यूज, शिमला
शुक्रवार देर रात शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल ‘रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट’ में भीषण आग लग गई, जिससे महाराष्ट्र के 24 वर्षीय पर्यटक रितेश पुडाले की मृत्यु हो गई, जबकि उनके दो साथी, आशीष और अवधूत पाटिल, झुलस गए।
तीनों पर्यटक शुक्रवार को शिमला घूमने आए थे और होटल के कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। रात करीब 11:30 बजे, जब वे सो रहे थे, कमरे में अचानक आग लग गई।

आशीष और अवधूत किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रितेश आग की चपेट में आकर अंदर ही फंस गए।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल के तीन कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।
पुलिस ने होटल मालिक मनोज शर्मा के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और सुरक्षा मानकों एवं अग्निशमन प्रणालियों की जांच शुरू कर दी है।
मृतक रितेश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और शव का पोस्टमार्टम शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में किया जाएगा। झुलसे हुए दोनों पर्यटकों की हालत स्थिर बताई जा रही है।