शिमला में कच्ची घाटी के B&B में लगी भीषण आग, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत 2 झुलसे

एप्पल न्यूज, शिमला

शुक्रवार देर रात शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल ‘रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट’ में भीषण आग लग गई, जिससे महाराष्ट्र के 24 वर्षीय पर्यटक रितेश पुडाले की मृत्यु हो गई, जबकि उनके दो साथी, आशीष और अवधूत पाटिल, झुलस गए।

तीनों पर्यटक शुक्रवार को शिमला घूमने आए थे और होटल के कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। रात करीब 11:30 बजे, जब वे सो रहे थे, कमरे में अचानक आग लग गई।

आशीष और अवधूत किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रितेश आग की चपेट में आकर अंदर ही फंस गए।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल के तीन कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।

पुलिस ने होटल मालिक मनोज शर्मा के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और सुरक्षा मानकों एवं अग्निशमन प्रणालियों की जांच शुरू कर दी है।

मृतक रितेश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और शव का पोस्टमार्टम शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में किया जाएगा। झुलसे हुए दोनों पर्यटकों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी ख़बर- जिन कर्मचारियों के खिलाफ नशा तस्करी के पुख्ता सबूत मिले वे होंगे "नौकरी से बर्खास्त"

Sat Mar 1 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशा तस्करी में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। जिन कर्मचारियों के खिलाफ नशा तस्करी के पुख्ता सबूत मिले हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों […]

You May Like

Breaking News