एप्पल न्यूज, शिमला
हालांकि पार्किंग की दिक्कतों को समझते विभाग की ओर से एक तरफ गाड़ियां लगाने की इजाज़त दी गई है, लेकिन इस अभियान के ज़रिए शहर में सड़क का एक किनारा साफ करने की कोशिश की जाएगी ताकि वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की बाधा न आए।
इस नए प्लान को लेकर शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी एक बार फिर खुद ग्रांड ज़ीरो पर है और पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे अभियान पर नज़र बनाए हुए हैं।
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने इस ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिमला शहर के अंदर एक लाख से ज्यादा गाड़ियां रजिस्टर्ड है तो वहीं 20 हज़ार से ज्यादा गाड़ियां रोज शहर में आ रही है । उन्होंने कहा इस मुहिम के जरिए इस शहर की सड़कों को साफ रखने की कोशिश की जा रही है।
शहर में उतनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है ऐसे में सड़क के एक किनारे पर गाड़ी वाहन पार्क करने की इजाजत दी जाएगी लेकिन दूसरी तरफ इजाजत नहीं होगी। ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो।
संजीव कुमार गांधी ने कहा कि इस मुहिम के जरिए खासतौर पर इनस्क्राइब वाहनों को हटाने और नीलाम करने का काम किया जाएगा जो कई सालों से सड़क किनारे पढ़ी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए शहर को सात भागों में बांटा गया है और सेक्टर वाइज मुहिम को अमल में लाया जाएगा।