IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

12 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े अशोक शर्मा को कोर्ट ने सुनाई 5 साल कैद व एक लाख जुर्माने की सज़ा

एप्पल न्यूज, शिमला

6-3-2019 को पुलिस पार्टी मुकाम ख्वारा चौकी रोड NH -5 लिंक रोड Industry area में गश्त ड्यूटी पर थे तो समय करीब 6.30/6.40 सायं के बीच पुलिस को एक आदमी बैग उठाये आता दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर घबरा गया.

शक होने पर पुलिस ने रोक कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अशोक शर्मा पुत्र बाल कृष्ण शर्मा गांव कदौरा डा0 आन्जी ब्राहमणा तहसील व थाना कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 36 साल बतलाया। 

बैग की तलाशी के दौरान बैग के अन्दर से 12 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद किया गया।

इसके उपरान्त पुलिस ने थाना बालूगन्ज मे मुकदमा न0 37/19 दर्ज करके आरोपी अशोक शर्मा के खिलाफ 21 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाहों के बयान कलम्बन्ध किये। 

कपिल मोहन गौतम जिला न्यायवादी (वन) शिमला ने मामले की पैरवी की। जसवंत सिंह ठाकुर की विशेष अदालत (वन) शिमला ने आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को साक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए आरोपी अशोक शर्मा को 5 साल का कठोर कारावास व 1 लाख रुपये का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने की सूरत में आरोपी को 1 साल का अतिरिक्त साधारण कारावास का फैसला सुनाया।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने PWD विभाग के 15 टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Tue Feb 20 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला एप्पल न्यूज ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चौड़ा मैदान, शिमला से लोक निर्माण विभाग के शिमला जोन के लिए 15 टिप्पर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इनमें से बी एण्ड आर मण्डल शिमला-1 के लिए एक टिप्पर, निरमंड के लिए 3, रामपुर, कल्पा, रोहड़ू, […]

You May Like